Thursday, April 25, 2013

'प्रभाती'

गुलाब की पंखुडियां बिखेरते
सुनहरे पराग की
बौछार लिए तुम
सुबह से भी मासूम
प्रभाती गाते
फूलों को जगाते
मेरे देवदूत
लहरों सी  छेड़ती
मेरे मन में तेरी आहटें

कैसे बाँधा था
तुमने मुझे शब्दों से..
जैसे तितली को
रंगों से हीं पकड़ लिया

तेरे शब्दों के बादलों में
मैं चाँद सी गुम
धरती सी निकलती
बहकती रही
सूरज की तलाश में ...!
              

Saturday, April 20, 2013

यूँ ही

यूँ ही
कभी-कभी
दिल के झरोखे से
तुम्हारी यादें
सराबोर कर जाती है…

स्वयं से परिचित होने
और स्वयं में ही
ठहर जाने की इच्छा लिए...!!